रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 1971 के बंगलादेश मुक्ति संग्राम के युद्धनायकों के सम्मान में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए आज असम जा रहे हैं। असम सरकार ने बंगलादेश मुक्ति संग्राम में प्राण न्योछावर करने वाले और भाग लेने वाले राज्य के सशस्त्र बल कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुवाहाटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार कुल एक सौ पांच युद्धनायकों को सम्मानित करेगी। इसमें मुक्ति संग्राम में जीवन बलिदान करने वाले नौ कर्मी भी शामिल हैं।
असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
बंगलादेश मुक्ति संग्राम में असम के अनेक कर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई थी और मुक्ति वाहिनी के योद्धाओं को प्रशिक्षित भी किया था।
courtesy newsonair