भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुजरात के अंकलेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, अहमदाबाद फार्मा का हब बन चुका है। राजकोट मशीन के टूल्स का हब बन चुका है। वापी केमिकल्स का हब बन चुका है। जब सही नेता आते हैं तो देश और प्रदेश आगे बढ़ता है, लेकिन गलत नेता आते हैं तो विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि, कोरोना की मार में दुनिया की अर्थव्यवस्था धीमी हो गई। लेकिन इस साल भारत ने आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया और ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि, पहले एयरक्राफ्ट का मतलब होता था, अमेरिका, जर्मनी और यूरोप। हम सोच भी नहीं सकते थे कि भारत कभी एयरक्रफ्ट बनाएगा। अब C-295 एयरक्राफ्ट वडोदरा में बनेगा।
जेपी नड्डा ने बताया कि, पिछली बार जब महामारी आई थी तब बीमारी से ज्यादा भुखमरी से लोगों की जान गई थी। कोरोना के दौरान कोई भी भूखा न सोए, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ शुरू की और 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि, जब नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो प्रदेशवासियों की मांग थी कि खाना खाते समय बिजली आ जाए। पहले हमें याद भी नहीं था कि बिजली आती भी है और 2022 में बिजली जाती नहीं।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें