अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उन्होंने लेपाक्षी पहुंचकर 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर रंगनाथ रामायण के श्लोकों को भी सुना। इस दौरान वह श्लोकों में लीन नजर आए। बता दें कि, इसके बाद पीएम सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम जाएंगे। जहां वे नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स (NACIN) इंस्टीट्यूट का शुभांरभ करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Veerbhadra Temple in Lepakshi, Andhra Pradesh pic.twitter.com/MeUWCc7h58
— ANI (@ANI) January 16, 2024
मीडिया की माने तो, पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे पलासमुद्रम पहुंचेंगे। इसके बाद आज शाम 7:15 बजे केरल के कोच्चि में रोड शो भी करेंगे। 17 जनवरी की सुबह केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश दौरे के लिए दाेपहर में पलासमुद्रम पहुंचे। इसके बाद वह अनंतपुर के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने यहां पर लेपाक्षी मंदिर भगवान शिव की पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रतों के शिरकत करने के बाद केरल के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी केरल में 4,000 रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। वहां प्रधानमंत्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें