आंध्र प्रदेश में 10वीं के रिजल्ट में दो लाख से ज्यादा बच्चे फेल हो गए। गुरुवार को आए इस रिजल्ट के बाद सरकार ने इन्हें प्रमोट करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं के फेल छात्रों को प्रमोट कर अगली क्लास में दाखिला देने का फैसला लिया है। साथ ही छात्र जिस में भी फेल हुए हों उन्हें अगले शैक्षणिक सत्क में उन विषयों की परीक्षा पास करनी होगी।
मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली और कहा कि फेल होने के चलते छात्रों में निराशा नहीं आए इसलिए इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। इन छात्रों को एक मौका और देना चाहिए। फेल हुए इन छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में समायोजित किया जाएगा। छात्र जिस भी विषय में असफल हुए हों, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में उन विषयों की परीक्षा को पास करना पड़ेगा।
फेल हुए छात्रों को सिर्फ उसी विषय की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वो फेल हुए हैं न कि पूरी कक्षा की। सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया, ”छात्रों को परीक्षा में असफल होने के बाद निराश नहीं होना चाहिए। हमें इन छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए और इस तरह उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए।