आईजीआई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में एक किलो सोना बरामद, 2 गिरफ्तार; जांच में जुटा कस्टम विभाग

0
126
आईजीआई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में एक किलो सोना बरामद, 2 गिरफ्तार; जांच में जुटा कस्टम विभाग

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना तस्करी के दो अलग अलग मामलों में 24 घंटे के भीतर आइजीआइ एयरपोर्ट पर करीब एक किलो सोना बरामद हुआ है। कस्टम अधिकारियों ने इसकी कीमत करीब 76 लाख रुपये आंकी है। दोनों मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सोने की खेप को महिला परिधान में लगे खोखले मैटेलिक बटन के भीतर छिपाया गया था, वहीं दूसरे मामले में तस्करों ने इलेक्ट्रिक आयरन के भीतर सोना छिपाया हुआ था। दोनों मामले की छानबीन जारी है। जिस मामले में सोने की खेप बटनों के भीतर छिपाई गई थी, इसमें यात्री जेद्दा से छह जनवरी को नई दिल्ली पहुंचा। इमिग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित ग्रीन चैनल पार कर रहा था। संदेह के आधार पर उसे कस्टम अधिकारियों ने रोका। यात्री को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से पार कराया गया। कोई बीप की आवाज नहीं आई। लेकिन अधिकारियों का संदेह कायम रहा। इसके बाद तय किया गया कि इसके बैगेज की सघन तलाशी ली जाएगी। बैगेज को जब एक्सरे जांच मशीन से गुजारा गया तो उसमें अंगूठी की आकार की कुछ आकृतियां नजर आई। अंदर जांच में पाया गया कि बैगेज में जो महिला परिधान है, उसमें मैटेलिक बटन लगे हैं। इसके बाद बटन की जांच में पाया गया कि इसके भीतर चांदी की परत चढ़ी अंगूठियां हैं। लेकिन आगे की जांच में पाया गया कि चांदी की परत के नीचे सोना है। ऐसी 201 अंगूठियां बटनों के भीतर मिली। बरामद सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूसरे मामले में भी यात्री जेद्दा से ही नई दिल्ली आया था। इसने इलेक्ट्रिक आयरन के भीतर सोना छिपाया हुआ था। आयरन के अंदर 600 ग्राम सोना मिला। बरामद सोने की कीमत 46.86 लाख रुपये आंकी गई है। पिछले एक महीने के दौरान सोना तस्करी के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकांश मामले सऊदी अरब से जुड़े हैं। तस्कर या तो रियाद या फिर जेद्दा से विमान द्वारा नई दिल्ली पहुंचे। सऊदी अरब से इतर कतर व दुबई से भी तस्कर आया। एक मामले में तस्कर नेपाल से आया था। लेकिन पूछताछ में पता चला कि तस्कर दुबई से बैंकाक, बैंकाक से काठमांडू और फिर यहां से नई दिल्ली आया। एक मामले में सोना तस्कर अल्माटी से नई दिल्ली आया था। तस्करी के लिए बटन का इस्तेमाल पुरानी तरकीब है। अगस्त 2022 में दिल्ली से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को सीआइएसएफ अधिकारियों ने पकड़ा था। आरोपित यात्री ने ट्राली बैग में रखे लहंगा में लगने वाले बटनों में सऊदी अरब की मुद्रा रियाल छिपाए थे। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एक एक करके बटन के नीचे की परत को खंगालना शुरू किया जिनसे रियाल बरामद होते चले गए। बरामद रियाल का कुल मूल्य 41 लाख रुपये आंका गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here