आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

0
18
आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। गुवाहाटी में खेले गए मैच में केकेआर ने आरआर को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में संघर्ष करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रहाणे का यह फैसला चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सही साबित हुआ, जब विभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह मात्र 13 रन ही बना सके। कप्तान रियान पराग ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चक्रवर्ती के जाल में फंसे। रियान ने 15 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। इसके बाद मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल को अपने स्पिन से परेशान किया और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल ने 29 रन बनाए। इसके तो विकेटों की झड़ी लग गई। नीतीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) हेटमायर (7) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। ध्रुव जुरेल ने एक छोर से 28 गेंद पर 33 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरो में जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंद पर 16 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 तक लेकर गए। केकेआर की तरफ से चक्रवर्ती, मोईन, हर्षित और विभव ने दो-दो विकेट लिए। स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को पहला झटका सातवें ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब मोईन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रहाणे ने 15 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। हालांकि, क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। अंगकृष रघुवंशी ने भी दूसरे छोर से साथ दिया और मैच खत्म किया। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। वहीं, रघुवंशी 17 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा को एक मात्र विकेट मिला। केकेआर को इस सीजन उनकी पहली जीत मिली। वहीं, राजस्थान को लगातार दूसरी हार मिली है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here