मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 3 में हार मिली है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 ही मैचों में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है। कोलकाता हेड टु हेड में पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 आईपीएल मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 13 में पंजाब को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 13 बार भिड़ी हैं, 9 मैचों में कोलकाता और 4 में पंजाब को जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट प्लेयर: विशक विजयकुमार।
कोलकाता नाइट राइडर्स :
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें