आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

0
16
आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
Image Source : @IPL

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन का तीसरा मुकाबला रविवार (23 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मैच में सीएसके ने 4 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 156 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में चेन्नई टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह चेन्नई ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेन्नई टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगाई। रचिन ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली। जबकि गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके दम पर चेन्नई ने 6 विकेट गंवाकर 158 रन बनाकर मैच जीता। धोनी आखिर में क्रीज पर आए, लेकिन 2 गेंदें खेलकर खाता नहीं खोल सके और नाबाद लौटे। मुंबई के लिए स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके। मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। इसके बाद मुंबई ने संभलने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में गिरते रहे विकेट के कारण टीम आखिर में आकर छोटे स्कोर पर ढेर हो गई। मुंबई ने 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. जबकि इस एक मैच में कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव 29 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। चेन्नई के लिए कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अपना जादू दिखाया और 4 विकेट झटके। खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। जबकि नाथन एलिस और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here