मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स से सामना होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही में उन्होंने जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां फिलहाल चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी चेन्नई थोड़ा आगे है। पांच में से दो मैचों में दिल्ली को जीत मिली है वहीं तीन बार चेन्नई ने बाजी मारी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
दिल्ली कैपिटल्सः जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें