मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार खेल रही है, टीम ने अब तक 4 में से 4 मैच जीते हैं। उन्होंने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर पर 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को अब तक 5 मैचों में से सिर्फ 1 में ही जीत मिली है, उन्हें पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हेड टु हेड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 दिल्ली ने जीते जबकि 19 में मुंबई को जीत मिली। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 12 बार खेल चुकी है। इसमें से दिल्ली कैपिटल्स 7 बार और मुंबई इंडियंस 5 बार जीती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
दिल्ली कैपिटल्स – फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक पोरेल।
मुंबई इंडियंस – तिलक वर्मा, विल जैक, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें