मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 14 और राजस्थान ने 15 जीते। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए। दिल्ली कैपिटल्स को 6 और राजस्थान रॉयल्स को 3 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन में भिड़ी थीं। तब दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने यहां आखिरी मैच 2015 में जीता था। उसके बाद तीन मैच खेले गए और तीनों दिल्ली ने जीते।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI :
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी/वानिंदु हसरंगा,संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें