आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया उप-कप्तान

0
13
आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया उप-कप्तान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी कुछ दिन पहले टीम के कप्तान के नाम की घोषणा की थी और आगामी सीजन के लिए अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी सौंपी थी। अब इस फ्रेंचाइजी ने टीम के उप-कप्तान के नाम की भी घोषणा कर दी है। दिल्ली ने टीम का उप-कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को बनाया है, जो पिछले सीजन आरसीबी के कप्तान थे। गौरतलब हो कि फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स ज्वाइन करने से पहले तीन साल तक यानी साल 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी टीम का हिस्सा थे। विराट को अचानक कप्तान छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस को कप्तान बनाया। आरसीबी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनसे बेस प्राइस यानी 2 करोड़ में खरीदा था। प्लेसिस के कप्तानी अनुभव को देखते माना जा रहा था कि वह ऋषभ पंत की जगह लेंगे हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अब उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। वह अक्षर पटेल के डिप्टी होंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डु प्लेसिस के पास न सिर्फ आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है, बल्कि उनके पास इस लीग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वो साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 145 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 4571 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस ने आईपीएल में 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। प्लेसिस ने इस लीग में अब तक 421 चौके और 166 छक्के भी लगाए हैं। उनके उप-कप्तान बनने से अक्षर पटेल को काफी मदद मिलेगी और वो उनके अनुभव का लाभ ले सकते हैं। अक्षर पटेल पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here