मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद उनकी पारी 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। एसआरएच की तरफ से बल्लेबाजी में अनिकेत वर्मा ने जहां 74 रन बनाए तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कुलदीप यादव तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 164 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें उनकी तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 50 जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से गेंदबाजी में जीशान अंसारी ने तीन विकेट हासिल किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें