मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच ‘हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम’ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 2023 में इस मैदान पर दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया था। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की टीम 11 मैचों में 7 जीत, 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और अक्षर पटेल की टीम 11 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, दिल्ली को बचे हुए 3 मैच में से तीनों जीतने होंगे। आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में पंजाब किंग्स और दो में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें