मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हराया था। आज जो टीम जीतेगी आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी। मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, गुजरात के भी 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात टाइटंस ने चार मैच जीते हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस को सिर्फ दो जीत नसीब हुई हैं। इस तरह अभी तक गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है। वानखेड़े में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें मुंबई को 27 रन से जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
मुंबई इंडियंस – सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साईं किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें