मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग का डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मुंबई इंडियंस ने 18वें सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा। सोमवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से रौंदा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई थी। जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन बना दिए। कोलकाता की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने सुनील को पवेलियन भेजा। नरेन का खाता तक नहीं खुला। अगले ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर अश्विनी कुमार ने क्विंटन डिकॉक का कैच लपका। डिकॉक 1 रन ही बना सके। डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी को हार्दिक पांड्या ने चौथा विकेट थमाया। अश्विनी ने पहली ही गेंद पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को वापस भेज दिया। रहाणे के बल्ले से 11 रन निकले। छठे ओवर में वेंकटेश अय्यर (3) ने रयान रिकेल्टन को कैच थमा दिया। दीपक चाहर के खाते में दूसरा विकेट आया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पावरप्ले के अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने अंगकृष रघुवंशी को नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए। 11वें ओवर में एक बार फिर अश्विनी कुमार का कमाल देखने को मिला। तीसरी गेंद पर उन्होंने रिंकू सिंह (17) और आखिरी बॉल पर मनीष पांडे (19) को पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा ने 4 और आंद्रे रसेल ने 5 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। 116 रन की टारगेट को मुंबई ने 12.5 ओवर में चेज कर लिया। इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था। हालांकि, वह 12 गेंदों पर 13 रन ही बना सके। 3 नंबर पर आए विल जैक्स ने 17 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए। रयान रिकेल्टन की फॉर्म में वापसी हो गई है। उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर नाबाद 27 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें