मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में मुंबई की बेहतरीन तेज गेंदबाजी के चलते राजस्थान टीम 117 पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही मुंबई प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रोहित शर्मा (53) और रियान रिकलटन (61) ने ओपनिंग करते हुए पावरप्ले में 58 रन जोड़े और 10 ओवर के अंत तक बिना विकेट खोए 99 रन बना डाले। दोनों बल्लेबाज शानदार लय में नजर आए। रिकल्टन ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और रोहित ने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। पारी के दौरान एक बड़ा मोड़ तब आया जब रोहित शर्मा को फजल हक फारुकी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। हालांकि, उन्होंने आखिरी क्षण में रिव्यू लिया और गेंद ट्रैकिंग में स्पष्ट हुआ कि गेंद पिच के बाहर जा रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रोहित को जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए 6000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने यह कारनामा आरसीबी के लिए किया था। कोहली के नाम आरसीबी के लिए 8871 रन दर्ज हैं। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने रनगति में कोई कमी नहीं आने दी। दोनों ने 23-23 गेंदों में 48-48 रन बनाए और महज 34 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी ने मुंबई को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जोफ्रा आर्चर ने अपने दो ओवरों में 10 की इकॉनमी से 20 रन लुटाए, जबकि स्पिनर महेश तीक्ष्णा प्रभावी नहीं दिखे। अन्य गेंदबाजों में भी विकेट निकालने का अभाव रहा, जिससे मुंबई के बल्लेबाज खुलकर खेले।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 218 रन चेज करने उतरी राजस्थान की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी का शिकार किया। वैभव इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। उनके जोड़ीदार यशस्वी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रहे और 2 छक्के खाने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कप्तान रियान पराग और नीतीश राणा ने पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया लेकिन वह काफी नहीं था। चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने राणा (9) को और अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रियान पराग (16) को पवेलियन भेज दिया। 5वें ही ओवर में बुमराह ने शिमरोन हेटमायर को स्काई के हाथों कैच आउट कराया। हेटमायर गोल्डन डक का शिकार हुए। इम्पैक्ट प्लेयर शुभम दुबे कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और 15 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। मुंबई ने भी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा का इस्तेमाल किया। शर्मा ने आते ही मैच में इम्पैक्ट डाला। अपने पहले ही ओवर में कर्ण ने ध्रुव जुरेल को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। कर्ण शर्मा यहीं नहीं रुके और उन्होंने मथीशा पथिराना-कुमार कार्तिके का भी विकेट अपनी झोली में डाल लिया। दोनों के बल्ले से 2-2 रन निकले। स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद 17वां ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। आर्चर ने 27 गेंदों पर 30 रन की धीमी पारी खेली। आकाश मधवाल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा के खाते में 3-3 विकेट आए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 और दीपक चाहर-हार्दिक पांड्या ने 1-1 शिकार किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें