मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। हैदराबाद ने मुंबई को 144 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मुंबई ने 16 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। 13 रन के स्कोर पर रयान रिकल्टन 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। विल जैक्स भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 22 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, रोहित शर्मा के साथ 46 गेंद पर 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद पर 52 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद हैदराबाद के भी खिलाफ हाफ सेंचुरी पूरी की। 9 साल बाद रोहित शर्मा ने आईपीएल में बैक-टू-बैक हाफ सेंचुरी जड़ी। साल 2016 में आखिरी बार रोहित शर्मा ने ऐसा कमाल किया था। रोहित शर्मा 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हराने के बाद अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की नैया डूबती दिखाई दी। टीम के लिए साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 71 रन की शानदार पारी खेली। 4.1 ओवर में 13 रन पर चार विकेट गंवा चुकी सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन सहारा बने और इंपैक्ट सब के रूप मे उतरे अभिनव मनोहर (43) के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन महत्वपूर्ण साझेदारी कर हैदराबाद 143 के स्कोर तक पहुंचा दिया। पावरप्ले में ही ट्रेविस हेड (00), ईशान किशन (01), अभिषेक शर्मा (08) और नीतीश कुमार रेड्डी (02) केवल 13 रन के स्कोर पर सिर झुकाए पवेलियन लौट गए। 12 साल में यह पहली बार है, जब हैदराबाद ने 20 रन के भीतर चार विकेट गंवाए हैं। इससे पहले उसने 2013 में दो बार 20 रन के भीतर चार विकेट गंवाए थे। ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट चटकाए तो दीपक चाहर को दो विकेट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें