आईपीएल 2025: मुनाफ पटेल बने दिल्ली कैपिटल्स के नए बॉलिंग कोच

0
31
आईपीएल 2025: मुनाफ पटेल बने दिल्ली कैपिटल्स के नए बॉलिंग कोच

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी महीने आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी होनी है। इस नीलामी से पहले हर फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति बना रही है। इस बीच अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने विश्व विजेता और आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा निलामी 25 और 26 नवंबर को जेदाह में होनी है। हर फ्रेंचाइजी इसकी तैयारी कर रही है और रणनीति बना रही है। फ्रेंचाइजी अपने हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं। दिल्ली भी इसमें पीछे नहीं है और इसके लिए उसने अपनी ताकत को बढ़ाया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली ने अगले सीजन के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इस बात का एलान किया। मुनाफ पटेल साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ भी रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 86 विकेट लिए हैं। भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में पटेल ने 35 विकेट झटके हैं। दिल्ली ने इस बार अपने कोचिंग स्टाफ को बदला है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग टीम के कोच हुआ करते थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें अलविदा कह दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी को टीम ने अपने नया हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था। अब मुनाफ को टीम में शामिल कर फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत किया है। मुनाफ 2008 से 2010 तक राजस्थान, 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस और 2017 में गुजरात लायंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here