आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज

0
39
आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यहां 2012 के बाद मुंबई इंडियंस ने होम टीम राजस्थान को नहीं हराया है। इस बीच मुंबई को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई इंडियंस 10 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर राजस्थान 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप पर आ सकती है। हालांकि, मुंबई ने जयपुर में 75% मैच गंवाए हैं और आज यहीं मैच होगा। इस मैच से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है। टीम के विग्नेश पुथुर चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। मुंबई ने विग्नेश की जगह पंजाब के लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी,ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर।

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here