मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच राजस्थान रॉयल्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सामना होगा। मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सीजन राजस्थान की टीम 5 में से लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 7वें नंबर पर है। बेंगलुरु को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है। दोनों टीमों ने उनके पिछले मुकाबले में हार मिली है। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में 32 मैच खेले गए। 14 में राजस्थान और 15 में बेंगलुरु को जीत मिली। दोनों के बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे। जयपुर में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए, राजस्थान रॉयल्स को 5 में और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 में जीत मिली।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे।
इंपैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/सुयश शर्मा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें