मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। बता दें कि घर के बाहर यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है। आरसीबी ने चेन्नई, राजस्थान, कोलकाता और मुंबई को उन्हीं के घर में हरा चुकी है। टॉस जीतने के बाद रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान का पहला विकेट 49 के स्कोर पर गिरा। सैमसन 19 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रियान पराग 22 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक छोर पड़े यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जायसवाल 47 गेंद पर 75 नर की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और दो सिक्स जड़े। अंत के ओवरों में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंद पर नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से चार अलग-अलग गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 92 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान फिल सॉल्ट 33 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से विराट कोहली ने भी रिकॉर्ड अर्धशतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने विराट और फिल सॉल्ट के कैच छोड़े थे। विराट कोहली ने टी20 करियर की 100वीं फिफ्टी जड़ी। कोहली ने यह फिफ्टी 39 गेंद पर पूरी की। इस सीजन यह विराट कोहली की तीसरी फिफ्टी रही। विराट कोहली 45 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 24 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें