आईपीएल 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया

0
18
आईपीएल 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली और देवदत्‍त पडिक्‍कल के अर्धशतक के बाद जोश हेजलवुड की आग उगलती गेंदबाजी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18वें सीजन में होम ग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में गुरुवार को बेंगलुरु ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्‍वाइंट्स टेबल में छलांग लगाई है। टीम के अब 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं राजस्‍थान की यह लगातार 5वीं हार है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल सॉल्‍ट ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्‍ले के बाद आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 59 रन बना दिए थे। पावरप्‍ले समाप्‍त होने के बाद आरसीबी को पहला झटका लगा 7वें ओवर की चौथी गेंद पर हसरंगा ने सॉल्‍ट का शिकार किया। उन्‍होंने 23 गेंदों पर 26 रन की साधारण सी पारी खेली। 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए देवदत्‍त पडिक्‍कल ने विराट कोहली का भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर स्‍कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़ दिए। जोफ्रा आर्चन ने इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया। 16वें ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने विराट का विकेट अपने खाते में लिखवा लिया। लीग के इतिहास में पहली बार आर्चर ने विराट का शिकार किया है। कोहली ने 8 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। कोहली के जाते ही पडिक्‍कल भी ज्‍यादा देर मैदान पर नहीं रहे। 17वें ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने नीतीश राणा को कैच थमा दिया। पडिक्‍कल ने 27 गेंदों का सामना किया और 50 रन की पारी खेली। टिम डेविड 23 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। जितेश शर्मा 20 और रजत पाटीदार 1 रन बनाकर नाबाद रहे। संदीप शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही जोफ्रा आर्चर और हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 206 रन चेज करने उतरी राजस्‍थान की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने आते ही अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए। आरसीबी की ओर से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने किया। ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्‍वी ने सिक्‍स लगाया। इसके बाद भी पहले ओवर से 8 रन ही आए। यशस्‍वी और वैभव पावरप्‍ले का पूरा फायदा उठाना चाहते थे ऐसे में दोनों ने लगाातर गेंद पर प्रहार किए। हालांकि, इस दौरान कई मर्तबा गेंद बल्‍ले से लगकर इधर-उधर भी गई। अपने करियर का दूसरा ही आईपीएल मैच खेल रहे वैभव हर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाना चाहते थे। ऐसे में वह अपना विकेट गंवा बैठे। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्‍वर कुमार ने वैभव को बोल्‍ड किया। 14 साल के इस बल्‍लेबाज ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए। यशस्‍वी जायसवाल फिफ्टी से चूक गए। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर जोस हेजलवुड ने उन्‍हें 49 के स्‍कोर पर शेफर्ड के हाथों कैच आउट कराया। 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे कप्‍तान रियान पराग में समझदारी भरी पारी नहीं खेली और बड़ा शॉट लगाने के चक्‍कर में कैच आउट हो गए। उन्‍होंने 2 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 10 गेंदों पर 22 रन बनाए। 14वें ओवर से पहले विराट कोहली ने कप्‍तान रजत पाटीदार से गेंद बदलने को कहा। बेंगलुरु ने गेंद बदलकर क्रुणाल पांड्या को थमा दी। क्रुणाल भी कप्‍तान की उम्‍मीदों पर खरे उतरे और तीसरे गेंद पर उन्‍होंने नीतीश राणा को पवेलियन भेज दिया। राणा ने 22 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्‍होंने 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल विकेट की पीछे पकड़े गए। जुरेल फिफ्टी से चूक गए और उन्‍होंने 34 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर जोश हेजलवुड ने आर्चर को भी पवेलियन भेज दिया। आर्चर का खाता तक नहीं खुला। आखिरी ओवर में शुभम दुबे और हसरंगा का विकेट गिरा। जोश हेजलवुड ने 4 शिकार किए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here