मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स जहां अपने छह में से चार मैच जीतकर आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। टीम अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है। आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 5 मैच खेले गए। इसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इकाना में दो मैच खेले गए। एक लखनऊ ने जीता और एक बेनतीजा रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर समेत): मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, दिग्वेश राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर समेत): डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें