आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज

0
22
आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज
Image Source : @IPL

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्‍कर होगी। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टकराएंगी। हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को रौंदा था। अपने पहले ही मैच में पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उम्‍मीद है कि हैदरबाद 300 स्‍कोर कर सकती है। दूसरी ओर लखनऊ अपने पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हार गई थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हैदराबाद के बल्‍लेबाजों की दादागीरी नहीं चलती है। दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है। इ स दौरान लखनऊ ने हैदराबाद को 3 मुकाबलों में पटखनी दी है। दूसरी ओर हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है। दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच टाई या बेनतीजा नहीं हुआ है। लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्‍ट स्‍कोर 182 रन और लोएस्‍ट टोटल 121 रन है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वाधिक स्‍कोर 185 रन और न्‍यूनतम टोटल 165 रन है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कोई मैच नहीं हराया था। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 बार‍ भिड़ंत हुई है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच अपने पाले में किया है। ऐसे में गुरुवार को दोनों टीमों में से कोई भी मैच जीत सकता है। हैदराबाद पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज कर आ रही है। दूसरी ओर लखनऊ को 18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here