आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज

0
23
आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज
Image Source : @IPL

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन 3-3 मैच खेले। दोनों को 1-1 में जीत मिली और 2-2 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल जीता था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है और दो हारे हैं। दो अंकों के साथ वह 8वें नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.871 है। दूसरी तरफ केकेआर की हालत बहुत ही खराब है। मौजूदा सीजन में उसने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है और दो हारे हैं। दो अंकों के साथ वह आखिरी पायदान पर है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.428 है।

आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here