आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने ऋषभ पंत

0
12
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने ऋषभ पंत

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  IPL 2025 का आयोजन 21 मार्च से किया जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें धीरे-धीरे अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर रही है। कुछ दिनों पहले पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया था। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत टीम के नए कप्तान होंगे। जो आगामी सीजन में LSG की टीम को लीड करेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्ल की टीम आईपीएल 2022 से खेल रही है। साल 2022, 2023 और 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल ने की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2022 और 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन साल 2024 में उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी। केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने रिटेन भी नहीं किया था। केएल राहुल अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ की टीम इस बार नई उम्मीदों के साथ उतर रही है। ऐसे में फैंस को अपने नए कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए लखनऊ के ओनर गोयनका ने कहा कि जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही, यह सब उसे ध्यान में रखकर किया गया। गोयनका से पंत क्यों? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, समय साबित करेगा कि वह न केवल आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी है, बल्कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी है। एलएसजी के नए कप्तान के रूप में नामित होने के बाद पंत ने कहा कि अद्भुत, सर ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा, उससे मैं अभिभूत हूं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here