आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025: नाइजीरिया ने रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड को 2 रन से हराया

0
10
आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025: नाइजीरिया ने रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड को 2 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाइजीरिया महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में पहली जीत दर्ज करके अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराया। नाइजीरिया ने सांस थाम देने वाले मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 2 रन से मात दी। याद दिला दें कि नाइजीरिया का समोआ के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी बारिश ने बाधा डाली, जिसके कारण मुकाबला 13 ओवर प्रति पारी का खेला गया। न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नाइजीरिया की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। ओपनर विक्‍ट्री इगबिनेडियोन (1) को ओ कोनर ने वेकलिन के हाथों कैच आउट कराया। जल्‍द ही दूसरी ओपनर पिक्‍यूलर एगबोया (3) रन आउट हुईं। लिलियन उदेह (18) ने एक छोर थामे रखा और 22 गेंदों में 1 चौके व 1 छक्‍के की मदद से 18 रन बनाए। हालांकि, क्रिस्‍टाबेल चुकवुओइन (4) को तौवारे ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। फिर कप्‍तान कली पीटी (19) ने 25 गेंदों में एक चौके की मदद से कप्‍तानी पारी खेली। उदेह को वेकलिन ने लंबाट के हाथों कैच आउट कराया। पीटी को टॉड जबकि एनोइंटेड अखीगबे को फ्रांस‍िस ने अपना शिकार बनाया। नाइजीरिया ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 65 रन बनाए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से अनिका तौवारे, हना ओ कोनर, अनिका टॉड, ताश वेकलिन और हना फ्रांसिस को एक-एक विकेट मिला।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 66 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर केट इर्विन बिना खाता खोले रन आउट हो गईं। जल्‍द ही पीस ने एमा मैकलियोड (3) को उदेह के हाथों कैच आउट कराया। दो विकेट जल्‍द गिरने के बाद इव वोलैंड (14), अनिका टॉड (19) और कप्‍तान ताश वेकलिन (18) ने उपयोगी पारियां खेली। न्‍यूजीलैंड की टीम लक्ष्‍य के बेहद करीब पहुंच चुकी थीं, लेकिन नाइजीरियाई गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाए रखी। न्‍यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। लिलियन उदेह ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली। उन्‍होंने शुरुआती चार गेंदों में चार रन खर्च किए और पांचवीं गेंद डॉट डाली। न्‍यूजीलैंड की बैटर्स आखिरी गेंद पर दो रन ले सकी और इस तरह नाइजीरिया की टीम 2 रन से मैच अपने नाम कर बैठी। इस जीत के साथ ही नाइजीरिया की टीम ग्रुप-सी में टॉप पर पहुंच गई है। वह दक्षिण अफ्रीका, समोआ और न्‍यूजीलैंड के ऊपर है। नाइजीरिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है। उसकी कोशिश टूर्नामेंट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखने की होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here