आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का शेड्यूल किया जारी

0
101
आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का शेड्यूल किया जारी
(Defending Champions Australia) Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी ने सोमवार को इसका एलान किया। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत के अलावा श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने अभी तक ये टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया। इस बार उसकी कोशिश होगी कि वह अपने घर में इस सूखे को खत्म करे और खिताब जीते। भारत में कुल चार शहरों में ये मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इसमें शामिल है। वहीं विशाखापट्टनम, इंदौर और गुवाहाटी में भी मैच होंगे। श्रीलंका के एक ही मैदान को इस वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है और ये मैदान है कोलंबो का आर प्रेमदासा। पाकिस्तान की टीम भारत में एक भी मैच नहीं खेलेगी। वह अपने सारे मैच कोलंबो में ही खेलेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आठ टीमों का ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी सभी टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी जो बेंगलुरू और कोलंबो में होंगे। इन दोनों को जीतने वाली टीम दो नवंबर को फाइनल खेलेगी। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो ये खिताबी मुकाबला कोलंबो की मेजबानी में खेला जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बेंगलुरू इस मुकाबले की मेजबानी करेगा।

आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का शेड्यूल किया जारी
Image Source : @ICC

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here