मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी महिला विश्व कप में आज श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में दोपहर बाद 3 बजे से खेला जाएगा।
कल रात इंदौर में भारत को इंग्लैंड से 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के 289 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना ने 88, हरमनप्रीत कौर ने 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की हीथर नाइट को 109 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए, दीप्ति शर्मा ने चार और प्रतियोगिता में पहली बार खेल रही श्री चरणी ने दो विकेट लिए।
इस जीत के साथ अब तक अजेय रही इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत की हार से उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
भारत का अगला मुकाबला बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के साथ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in