आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम का किया ऐलान

0
52
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम का किया ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार, 3 सितंबर को आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इसमें सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट टीम की कमान संभालेंगी, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। खास बात यह है कि टीम में 17 साल की युवा खिलाड़ी को भी जगह मिली है। 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने सीनियर टीम के लिए वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। मेसो 2023 और 2025 में हुए वाले अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जूनियर महिला टीम का नेतृत्व किया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेसो टीम में सीनियर सिनालो जाफ्ता की जगह बैकअप खिलाड़ी होंगी। मारिजान काप और सुने लुस, नादिन डी क्लार्क के साथ ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगी। सुने लुस अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी अगुवाई करेंगी, जिसमें अयाबोंगा खाका और मसाबाता क्लास भी शामिल हैं। पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क, जिन्होंने विश्व कप से ठीक पहले अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न ले लिया था, को टीम में जगह नहीं मिली। पिछले हफ्ते मुख्य कोच मंडला माशिम्बी ने इसकी पुष्टि की थी। दक्षिण अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद प्रोटियाज महिला टीम अपने अगले छह मैच इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेलेगी।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम :

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा, मारिजैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे और क्लो ट्रायोन।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here