निर्वाचन आयोग आज से मतदाताओं के लिए वर्ष भर चलने वाला जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर रहा है। मतदाता जंक्शन नाम से इस कार्यक्रम का प्रसारण 52 कड़ियों में आकाशवाणी से किया जाएगा। 15 मिनट का यह साप्ताहिक कार्यक्रम हर शुक्रवार शाम सात से नौ बजे तक आकाशवाणी के विविध भारती, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और अन्य प्रमुख चैनलों से प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम देशभर में 23 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पिछले सोमवार को आकाशवाणी के दिल्ली केन्द्र पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल और आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक वसुधा गुप्ता भी उपस्थित थीं।
आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम से देशभर के मतदाताओं को जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एपिसोड में चुनाव प्रक्रिया के एक खास पहलू की जानकारी दी जाएगी।
News & Image Source : newsonair.gov.in