उप्र: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आज आगरा में आयोजित SACS और DACS के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की पांचवे फेज की रिव्यू मीटिंग में सम्मिलित हुए। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “आज आगरा में आयोजित SACS और DACS के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की पांचवे फेज की रिव्यू मीटिंग में सम्मिलित हुआ। 29 राज्यों के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उपस्थित रहें । NACO के AIDS प्रबंधन की बजह से हमने काफी प्रगति की है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हम हम AIDS जैसी गम्भीर बीमारी से निपटने में न केवल सक्षम हुए हैं बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।”
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय बैठक का आयोजन आगरा में 24 से 25 अगस्त तक किया जा रहा है I बैठक का उद्देश्य 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एचआईवी एड्स को समाप्त करने के सतत विकास लक्ष्य का हिस्सा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Agra #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें