मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों गांव सेहत में मिले सिर कटे शव की पहचान रविवार शाम हो गई। शव आगरा के वेल्डिंग कारीगर का निकला। मृतक की पत्नी ने नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया बीते दिनों क्षेत्र में एक शव मिला था। इसका सिर नहीं था। स्वजन ने उसकी पहचान ओमप्रकाश कुशवाहा निवासी वाटर वर्क्स कैलाश रोड, थाना सिकंदरा, आगरा के रूप में की है। उसकी उम्र 32 वर्ष बताई गई है। मृतक मूल रूप से धौलपुर राजस्थान का है और पेशे से वेल्डिंग कारीगर है। मृतक की पत्नी श्रीमती ने बताया, एक नवंबर की शाम साढ़े छह बजे पड़ोस के अजय गोस्वामी ने उसके पति को बुलाया था और उसके बाद से ही वह घर नहीं आए हैं। शनिवार की सुबह अजय गोस्वामी से जानकारी की तो बताया, वह काम पर गए हैं। इसके बाद अजय गोस्वामी भी अपना घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी ने अजय गोस्वामी, राहुल गोस्वामी और पिल्ला गोस्वामी आदि के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैंया-इरादतनगर मार्ग पर एक गांव में रविवार सायं घर में अकेली पाकर बाइक पर आए तीन युवकों ने विवाहिता को दबोच लिया। विवाहिता का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख युवकों ने विवाहिता पर फावड़े से सिर पर वार कर दिया। जिससे विवाहिता घायल हो गई। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने युवक को सौंप दिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता को बाइक पर आए तीन युवकों ने घर में दबोच लिया। युवकों की नीयत देख विवाहिता ने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही पास के खेत में गोभी लाद रहे किसान मौके की ओर दौड़ पड़े। किसानों को आता देख युवक मौके से भागने लगे। विवाहिता ने एक युवक को दबोच लिया। पकड़ मजबूत देख अन्य युवक ने पास पड़े फावड़े से विवाहिता के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीछा कर एक युवक जनक सिंह को पकड़ लिया। तब तक स्वजन और पीआरवी 112 भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पकड़ गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है। मारपीट में युवक के चोटें आई हैं। घायल महिला को इलाज के लिए आगरा भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें