आगरा: भारतीय वायु सेना ने पोर्टेबल हॉस्पिटल का किया सफल परीक्षण

0
55

आगरा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयर फोर्स ने आज वह काम किया है जो भविष्य में हेल्थ सेक्टर में कई बदलाव ला सकता है। दरअसल आगरा में भारतीय वायु सेना ने एक पोर्टेबल हॉस्पिटल का परीक्षण किया जो सफल हो गया है। लगभग 1500 फीट की ऊंचाई से इस पोर्टेबल अस्पताल को जमीन पर लैंड कराया गया है। इस सफल परीक्षण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्लेन के जरिए काफी ऊंचाई से इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को गिराया गया जो पैराशूट की मदद से जमीन पर सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल BHISHM क्यूब का परीक्षण किया। यह नवोन्मेषी तकनीक कहीं भी आपात स्थिति के दौरान त्वरित और व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में एक बड़ी छलांग है।’

बता दें कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस अस्पताल को एयर ड्रॉप करके तुरंत तैयार किया जा सकता है। इस अस्पताल में AI सिस्टम लगा हुआ है जो इलाज में मदद करेगा। इस पोर्टेबल हॉस्पिटल से एक बार में करीब 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह इंटरनेट के बिना भी काम कर सकता है। इसमें कई तरह के फीचर भी लगे हुए हैं जो इलाज में मदद करेंगे।

Image Source: Social Media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here