उत्तर प्रदेश के आगरा में आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सम्मेलन का आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान में किया जा रहा है। सीएम योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होगें। सीएम योगी यहीं से आगरा की 5198 करोड़ रुपए की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के एससी जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। मध्य प्रदेश और राजस्थान के डिप्टी सीएम, चार केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के आठ मंत्री, 50 से ज्यादा विधायक और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने आगरा आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर आने से पूर्व रामनगर पुलिया पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें