आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, रामलला के दर्शन कर अयोध्या से हरियाणा जा रही बस की ट्रक में टक्कर; 23 घायल

0
32

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में रामलला के दर्शन कर 45 दर्शनार्थियों को लेकर लौट रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने पर बस 29 किलोमीटर के पास आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में 23 श्रद्धालु घायल हो गए।

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में 21 हरियाणा के और दो सहारनपुर के हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनका एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। हादसा मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। करनाल, हरियाणा के रहने वाले बस चालक दर्शनार्थियों को लेकर अयोध्या गए थे। मंगलवार को बस जमुना नगर, हरियाणा जा रही थी। फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आ गई। इससे बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

जानकारी के लिए बता दे, यूपीडा के मुख्य अधिकारी आरएन सिंह, सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन द्विवेदी, सोबरन सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान, एसआइ अनुज शर्मा पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे में 23 लोग घायल हुए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here