आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत, दर्जनों यात्री घायल

0
15

कन्नौज: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस एक ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बस में कुल 40 यात्री सवार बताए गए। मौके पर डीएम-एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल, राहत-बचाव कार्य पूरा किया जा चुका है. सड़क को क्लियर करा लिया गया है।

ये हादसा आज दोपहर कन्नौज जिले के सकरावा थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस 141 पर औरैया बॉर्डर के पास हुआ। इस बीच रास्ते से गुजर रहे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी घायलों की मदद के लिए रुक गए। उन्होंने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। फिलहाल, हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेजा गया है। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चलती बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर यूपीडा की टीम और पुलिस भी पहुंच गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि रेस्क्यू में कई घंटे लग गए।

इस पूरे मामले में कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है और घायलों की संख्या 19 है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को भी खबर दी जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले पीलीभीत में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, चित्रकूट सड़क हादसे में छह लोगों को जान गवांनी पड़ी थी। सीएम योगी ने सड़क हादसे पर दुख जताया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here