मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 27 किलोमीटर पर शनिवार सुबह 5:30 बजे भीषण हादसा हो गया। वाराणसी और महाकुंभ से श्रद्धालुओं को जयपुर लेकर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि 25 लोग इस हादसे में घायल हो गए। बस में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर हादसे की तरफ लोग दौड़े। पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को फतेहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह 5:00 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में 27 किलोमीटर पर हुई। आगरा, मथुरा, राजस्थान, मुंबई, गुजरात और गुरुग्राम, भदोही के 60 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ और वाराणसी गए थे। स्लीपर कोच श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी। उसे आगरा होते हुए जयपुर जाना था। चालक को झपकी आने से स्लीपर कोच आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। अधिकांश श्रद्धालु नींंद में थे। जोरदार धमाका होने से श्रद्धालुओं में दहशत और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे श्रद्धालुओ को बाहर निकाला। चार श्रद्धालुओं की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने स्लीपर कोच में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें