प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी पहली रैली सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 02:45 बजे के मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 05:15 बजे मध्य प्रदेश के ही बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के सघन चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम 07:15 बजे रोड शो कर मतदाताओं का समर्थन भी मांगेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भोपाल में रोड शो करेंगे। उनका यह रोड शो मालवीय नगर से माता मंदिर तक रहेगा। रोड शो के चलते राजधानी भोपाल में कई रूट्स में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा शाम 07 से 8:30 बजे तक मालवीय नगर से माता मंदिर तक ट्रैफिक बंद भी रहेगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अलोक शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें