मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वे बिहार में मोतीहारी में 7 हजार 200 करोड़ रूपए लागत वाले विकास कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे अथवा उसकी आधारशिला रखेंगे। इनमें सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क, चार नई अमृत भारत रेलगाडि़यां और सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनसे लोगों के लिए अवसर के द्वार खुलेंगे। इनमें समस्तीपुर-बछुआड़ा रेल लाइन पर ऑटोमेटिक सिग्नल व्यवस्था और दरभंगा-थलवाड़ा तथा समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण शामिल हैं। वे पटना में पाटलिपुत्र में वंदे भारत रेलगाडि़यों के रख-रखाव के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला भी रखेंगे। दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन के दोहरीकरण से उत्तर बिहार के साथ संपर्क सुविधा बेहतर होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर आरा-मोहनिया बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर पटना-बक्सर सड़क मार्ग से यात्रा का समय कम होगा। पीएम मोदी पररिया से मोहनिया सड़कमार्ग को चार लेन का बनाए जाने की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-333 पर सरवन से चकई के बीच दो लेन वाली सड़क से बिहार और झारखंड के बीच आवाजाही सुगम होगी। दरभंगा में प्रौद्योगिकी पार्क और पटना में इस पार्क के इनक्यूबेशन केन्द्र की शुरूआत सूचना और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। इससे राज्य में स्टार्ट-अप का माहौल बनेगा और नवाचार तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। बिहार में मछलीपालन और जल-कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनंद बिहार, दरभंगा से लखनऊ, गोमतीनगर और मालदा शहर से भागलपुर के रास्ते लखनऊ जाने वाली अमृत भारत रेलगाडि़यों का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत बिहार में 61 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों को चार सौ करोड़ रूपए जारी करेंगे। वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बाहर हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए चाबी सौपेंगे और चालीस हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रूपए से अधिक की राशि जारी करेंगे। पीएम मोदी मोतिहारी में गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर में कई कार्यों की आधारशिला रखेंगे और पांच हजार करोड़ रूपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें तेल और गैस, बिजली, रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के कुशासन का खामियाजा भुगत रहा है और राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को भरोसा है कि भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है। पीएम मोदी दुर्गापुर में एक रैली भी करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें