आज भारत जो कुछ हासिल कर रहा है, उसके पीछे हमारी डेमोक्रेसी की ताकत है- पीएम मोदी

0
196

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने यहां कहा कि आज दुनिया के बड़े-बड़े economists, analysts, thinkers सभी कह रहे हैं कि It is India’s moment। उन्होंने बताया कि आज भारत जो कुछ हासिल कर रहा है, उसके पीछे हमारी डेमोक्रेसी की ताकत है, हमारे Institutions की शक्ति है। दुनिया आज देख रही है कि आज भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार, निर्णायक फैसले ले रही है। वैश्विक संकट के बीच आज भारत का अर्थतंत्र मजबूत है।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि जब देश आत्मविश्वास से भरा हो, संकल्प से भरा हो, दुनिया के विद्वान भी भारत को लेकर आशावान हों, तब भारत को नीचा दिखाने की बातें और भारत का मनोबल तोड़ने की बातें काले टीके की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट के बीच आज भारत का अर्थतंत्र मजबूत है, बैंकिंग सिस्टम मजबूत है, ये हमारे Institutions की ताकत है। हमने दूर सुदूर तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई। ये हमारे Institutions की ताकत है। ये सफलता ही कुछ लोगों को चुभती है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है। आज भारत, ग्लोबल फिनटेक adoption rate में नंबर वन है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है। आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है।

पीएम मोदी ने बताया कि विश्व आज इस बात को महसूस कर रहा है कि भारत के आइडियाज और सामर्थ्य Global Good के लिए हैं। इसलिए आज विश्व कह रहा है- 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚’𝐬 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭। उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए घर की योजना भी पहले थी, लेकिन उन योजनाओं की स्थिति क्या थी… ये सभी जानते हैं। हमारी सरकार ने इसे भी पूरी तरह बदला। अब घर का पैसा सीधे उस गरीब के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। हमने पिछले 9 साल में 3 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। जब देश आत्म-विश्वास से भरा हो, संकल्प से भरा हो, दुनिया के विद्वान भी भारत को लेकर आशावान हों, इन सबके बीच निराशा की बातें, हताशा की बातें, भारत को नीचा दिखाने की बातें और भारत का मनोबल तोड़ने की बातें भी होती रहती हैं।

पीएम मोदी ने यहां अपने सम्बोधन में कहा कि पहले Headlines होती थी- इस सेक्टर में इतने लाख करोड़ रुपए का घोटाला, भ्रष्टाचार के विरूध जनता सड़कों पर उतरी। आज Headlines होती है- भ्रष्टाचार के मामलों में एक्शन के कारण भयभीत भ्रष्टाचारी लामबंद हुए, सड़कों पर उतरे। पहले शहरों में बम ब्लास्ट की Headlines होती थी, नक्सली वारदातों की Headlines होती थी और आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा होती हैं। उन्होंने यहां कहा कि इन 75 दिनों में ही भारत ने पेट्रोल में 20 परसेंट इथेनॉल की ब्लेंडिंग करके E20 fuel लॉन्च किया है। इन 75 दिनों में ही तुमकुरू में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण हुआ है। एयर इंडिया ने दुनिया का सबसे बड़ा aviation order दिया है। इन 75 दिनों में ही भारत ने e-Sanjeevani के माध्यम से 10 करोड़ टेली-कंसल्टेशन का मुकाम हासिल किया है। भारत ने 8 करोड़ नए टैप वाटर कनेक्शन्स देने का मुकाम हासिल किया। इन 75 दिनों में ही यूपी-उत्तराखंड में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत electrification का काम पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज योग पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है।आज आयुर्वेद को लेकर उत्साह है। भारत के खान-पान को लेकर उत्साह है। आज भारतीय फिल्में, भारतीय संगीत नई ऊर्जा के साथ लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। हमारे मिलेट्स श्री अन्न भी पूरी दुनिया में पहुंच रहे हैं।

 

 

News & Image Source: Twitter (@BJP4India)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here