प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष के पहले दिन वृंदावन में रहेंगे। वे वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित पष्ठीपूर्ति महोत्सव में शामिल होंगे। मीडिया की माने तो, वहीं नए साल के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मौजूद होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वात्सल्य ग्राम में बने समविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन भी करेंगे। दोनों नेताओं के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि ’01 जनवरी को मैं मथुरा में रहूंगा। वहां पूज्य दीदी मां, साध्वी ऋतंभरा जी के तीन दिवसीय षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित होने के साथ-साथ बालिकाओं के लिए बने सैनिक स्कूल के उद्घाटन का भी साक्षी बनूंगा।’
कल (01 जनवरी), मैं मथुरा में रहूँगा। वहाँ पूज्य दीदी माँ, साध्वी ऋतंभरा जी के तीन दिवसीय षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित होने के साथ-साथ बालिकाओं के लिए बने सैनिक स्कूल के उद्घाटन का भी साक्षी बनूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 31, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें