राजस्थान : राजस्थान के माउंट आबू में ब्रम्हकुमारीज के मीडिया विंग द्वारा आयोजित (अगस्त) राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन को सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि आज 99 फीसदी खबरें सोशल मीडिया से आ रही हैं। सभी के सामने यह संकट है कि किस खबर को सही मानें और किसे नहीं। उन्होंने यहाँ कहा कि, पहले हर खबर समाज तक एक प्रोसेस के तहत पहुंचती थी, लेकिन आज वक्त बदल गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लिखा जा रहा है और सूचना दी जा रही है, उसे भी मुख्यधारा के पत्रकारों का काम समझा जा रहा है, जबकि दोनों अलग हैं। समाचार वह है जो आपको प्रोसेस करके दिया जा रहा है, जबकि सूचना कोई भी दे सकता है। इसी वजह से आज मीडिया लिटरेसी की जरूरत है।
वहीं गत माह सूरत में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अंतिम सत्र में ‘सिनेमा और हिंदी’ विषय पर अपने संबोधन में भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि भारत की गौरवशाली परंपरा, उसके स्वर्णिम इतिहास और सामाजिक संस्कृति की अनुगूंज को विश्व के कोने-कोने में हिन्दी के माध्यम से प्रसारित और प्रचारित करने में भारतीय सिनेमा के योगदान को कोई नहीं भुला सकता। इस सत्र में प्रख्यात फिल्मकार श्री महेश मांजरेकर और डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
News & Image Source : MULYANUGAT MEDIA