मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुंबई के बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय इस्पात कार्यक्रम ‘इंडिया स्टील-2025’ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
तीन दिन की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन में वैश्विक इस्पात मूल्य श्रृंखला के प्रमुख हितधारक, स्टील क्षेत्र के भविष्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और राज्यों की भागीदारी होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री – देवेंद्र फड़नवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री – विष्णु देव साईं और ओडिशा के मुख्यमंत्री – मोहन चरण माझी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्रियों में एच. डी. कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, प्रहलाद जोशी, जी. किशन रेड्डी और भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के भी कार्यक्रम में शामिल होने की आशा है।
इस्पात मंत्रालय ने बताया है कि यह छठा द्विवार्षिक कार्यक्रम इस्पात क्षेत्र में महत्वाकांक्षी विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। इसके माध्यम से अंतर-राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे, तथा व्यापार सुगमता के लिये भारत के नीतिगत सुधारों और बुनियादी ढांचा पहल की जानकारी साझा की जा सकेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in