राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी चूरू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में विशाल जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। आज पीएम मोदी इस सभा के जरिए प्रदेश की चार लोकसभा सीट चूरू, झुंझुनूं, सीकर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ को साधेंगे। इस दौरान इन चारों संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मीडिया की माने तो, कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले राहुल कस्वां को टिकट दिया है। कस्वां ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर टिकट कटवाने का अरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। राजनीतिक जानकारों के अनुसार मोदी आज की सभा से चूरू के साथ झुंझुनूं, सीकर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा सीटों को भी साधेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें