दिल्ली: मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज लोकसभा सचिवालय द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर दिल्ली, 10 जनपथ के बाहर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस बहाली को लेकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि, स्पीकर ने आज ये फैसला लिया। हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही हमने इसे बहाल कर दिया।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने पर कांग्रेस सांसद पी.चिदंबरम ने भी कहा कि, हमें खुशी है कि स्पीकर ने आज फैसला लिया। अब वे (राहुल गांधी) लोकसभा में भाग ले सकते हैं। इस बहाली को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा है कि, राहुल गांधी को मैं उन्हें सदस्यता बहाल होने पर बधाई देना चाहता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट को भी बधाई देता हूं। इस फैसले के बाद लोकतंत्र और न्यायालय पर विश्वास बढ़ा है।
news source: @AHindinews
image source: @ani_digital
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें