राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) आज से 75 स्थानों पर बाल मजदूरी के विरोध में विश्व दिवस के सिलसिले में बाल मजदूरी उन्मूलन सप्ताह मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान उन 75 स्थानों पर जहां बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है बचाव अभियान चलाया जाएगा। इस काम में राज्य आयोग, जिला प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति और अन्य संगठनों की सहायता ली जाएगी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों को मजदूरी से मुक्ति दिलाने और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए बाल कानूनों के प्रावधानों के आधार पर मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी का मसौदा तैयार किया है। बाल मजदूरी के शिकार बच्चों के बारे में पूछताछ करने और उन्हें बाल मजदूरी के चंगुल से बचाने की प्रक्रिया सुगम बनाने के प्रयास भी चल रहे हैं।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : twitter @PBNS_India