सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब लोग अपने घर पर बैठकर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के मामलों को देख और सुन भी सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए एक लिंक भी जारी किया गया है। इन मामलो में EWS आरक्षण, महाराष्ट्र शिवसेना विवाद, दिल्ली-केंद्र विवाद जैसे मामले शामिल हैं। हालांकि, अभी फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक दौर में है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, अब लोग घर पर बैठकर ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को देख और सुन सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (27 सितंबर) से संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट अपने पोर्टल का उपयोग करेगा। इस सुविधा के चालू होने से दुनिया में कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति कोर्ट की सुनवाई को लाइव देख व सुन सकेगा।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, आज 27 सितंबर दिन मंगलवार को संविधान पीठ के सामने लगे मामले जैसे EWS आरक्षण, महाराष्ट्र का शिवसेना विवाद, दिल्ली सरकार-केंद्र सरकार के विवाद सहित कई मामलों को आज सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ सुनवाई करेगी। इस दौरान लोग https://webcast.gov.in/scindia/ पर जाकर इस कार्यवाही को लाइव सुन व देख सकेंगे।