मीडिया की माने तो, लोकतंत्र और मानवाधिकार की प्रभारी एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अभिव्यक्ति और संघ की स्वतंत्रता, महिलाओं एवं लड़कियों और कमजोर समूहों को शामिल करने पर नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत करने के लिए 8 से 14 जुलाई तक भारत और बांग्लादेश का दौरा करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकतंत्र और मानवाधिकार के लिए अवर सचिव और तिब्बती मुद्दों के लिए अमेरिका की विशेष समन्वयक ज़ेया 8 से 14 जुलाई तक भारत और बांग्लादेश की यात्रा करेंगी, और इस दौरान वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, महिलाओं तथा लड़कियों, धार्मिक तथा जातीय अल्पसंख्यकों सहित दिव्यागों तथा संवेदनशील समूहों के समावेश पर नागरिक समाज से जुड़े संगठनों के साथ बातचीत करेंगी। इसमें कहा गया, ‘‘भारत में वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर अमेरिका-भारत साझेदारी पर चर्चा करेंगी, साथ ही वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए साझा समाधान, लोकतंत्र, क्षेत्रीय स्थिरता तथा सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगी।’’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें